उत्तर प्रदेश का संभल पिछले दिनों हिंसा के कारण सुर्खियों में आया था। तब यहां के शाही जामा मस्जिद में एएसआई की टीम पर पथराव हुआ था। बहरहाल पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि अब शाही जामा मस्जिद की छत पर चढक़र इमाम का अजान देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल अवैध लाउडस्पीकर बैन के कारण बिना लाउडस्पीकर के अजान दी जा रही है। शाही जामा मस्जिद की छत पर चढक़र इमाम का अजान देते वीडियो वायरल हुआ है। वह बिना लाउडस्पीकर के मस्जिद की छत पर चढक़र अजान दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
तीन मस्जिदों से उतरवाए लाउड स्पीकर
दरअसल उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर बैन है। धार्मिक स्थलों पर बिना लाउडस्पीकर के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संभल में भी मस्जिदों से बिना लाउडस्पीकर के अजान दी जा रही है। इस दौरान एक वायरल वीडियो हो रहा है। यह वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद का बताया जा रहा है। दरअसल यहां दिनभर में 5 वक्त की नमाज होती है। मस्जिद की मीनारों से अजान देने की परंपरा रही है। बाद में लाउडस्पीकरों पर अजान दी जाने लगी, लेकिन अब ध्वनि प्रदूषण के चलते इन पर बैन लगाया गया है। संभल में अब तक तीन मस्जिदों के इमाम पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है।