उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में 2,850 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भारत के प्रथम बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पोटेंशियल क्या है, इसकी क्षमता क्या है। इसका आकलन करना हो तो महाकुंभ-2025 प्रयागराज ही पर्याप्त है।
मील का पत्थर सिद्ध होगा
योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लखीमपुर खीरी के विकास को, यहां के स्पिरिचुअल टूरिज्म को, इको टूरिज्म को इतना बढ़ाएगी कि यहां पर रोजगार की कमी नहीं रहेगी। योगी ने कहा कि यह संयंत्र प्रधानमंत्री मोदी के विजन मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति एवं रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। सीएम ने इसके लिए जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।