More
    HomeHindi Newsबांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद शुभमन गिल के नाम दर्ज...

    बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड

    बांग्लादेश की टीम के बीच खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है और इसमें शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा है। शुभमन गिल ने 129 गेंद में 101 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई है। लेकिन इस शानदार शतक के बावजूद शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

    साल 2010 से टीम इंडिया के लिए सबसे धीमी ODI सेंचुरी

    दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने अपना पहला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जहां उनके बैट से 125 बॉल पर शतकीय पारी निकली। हालांकि इसी के साथ अब वो साल 2010 के बाद से टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मट में सबसे धीमा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आए हैं।

    गौरतलब है कि इस अनचाही लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं। मास्टर ब्लास्ट ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 138 बॉल पर शतक लगाया था, वहीं रोहित साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 128 बॉल पर शतक जड़के के बाद इस लिस्ट में शामिल हो गए थे। मनोज तिवारी जिन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में सेंचुरी ठोकी थी, वो यहां नंबर-3 पर मौजूद हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments