More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका,स्टार खिलाड़ी...

    पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका,स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

    भारत के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

    फखर ज़मान हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर?

    हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।मैच की दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए चौका रोकने के दौरान फखर चोटिल हुई, जिसके बाद वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए। टेस्ट के बाद छाती की मांसपेशियों में दर्द की बात सामने आई। बल्लेबाजी के दौरान भी फखर ओपनिंग के लिए नहीं उतरे, नंबर 4 पर उन्होंने 41 गेंदों मे 24 रन की पारी खेली। 

    फखर ज़मान की बात की जाए तो कल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फखर ज़मान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे इससे ही पता चल गया था कि फखर ज़मान पूरी तरह से फिट नहीं है और वह शायद इंडिया वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments