दिल्ली सरकार के मनोनीत मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, पीएम मोदी ने 12 साल बाद हक वापस दिया है। सिख मंत्री का ओहदा खत्म करके केजरीवाल ने सिखों के साथ नाइंसाफी की थी। वहीं मनोनीत मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्लीवालों के साथ छल किया था। जनादेश के माध्यम से लोगों ने सजा दी है।
सिरसा बोले-सिख समुदाय को मिला हक.. कपिल बोले-केजरीवाल को छल की मिली सजा
RELATED ARTICLES


