More
    HomeHindi NewsEntertainmentबजट से दोगुना कमा चुकी है छावा.. सिर चढक़र बोल रहा संभाजी...

    बजट से दोगुना कमा चुकी है छावा.. सिर चढक़र बोल रहा संभाजी महाराज का जादू

    फिल्म छावा दर्शकों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म अब दर्शकों के लिए दीवानगी बन चुकी है। फिल्म ने बुधवार को छठे दिन शानदार कमाई कर अपनी लागत से दोगुना ज्यादा कमा लिया है। दर्शकों को संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल खूब जंच रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बुधवार को इस फिल्म ने ओपनिंग डे का रेकॉर्ड तोड़ते हुए 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से छावा ने देशभर में 197.75 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। फिल्म की लागत 130 करोड़ है। वहीं वल्र्डवाइड कलेक्शन 265 करोड़ के आसपास हो चुका है। विदेशों में फिल्म 30 करोड़ से आगे निकल चुकी है। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत से करीब-करीब डबल वसूल चुकी है।

    देश ने संभाजी महाराज के बारे में जाना

    ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। अब तक देश के लोगों को शिवाजी महाराज के बारे में तो पता था, लेकिन वे उनके पुत्र संभाजी महाराज से अपरिचित थे। लेकिन इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों ने औरंगजेब की क्रूरता और संभाजी महाराज के बलिदान के बारे में जाना और उसे सराहा। फिल्म में विक्की कौशल के संभाजी महाराज की भूमिका को जमकर तारीफें मिल रही हैं। यह फिल्म उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक बताई जा रही है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, नील भूपालम और प्रदीप रावत भी अहम भूमिका में हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments