More
    HomeHindi News'कठमुल्लापन' की ओर ले जाना चाहते हैं.. सीएम योगी का सपा पर...

    ‘कठमुल्लापन’ की ओर ले जाना चाहते हैं.. सीएम योगी का सपा पर करारा प्रहार

    उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए समाजवाद पार्टी पर करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है। ये अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ। उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, ये नहीं चल सकता है।

    भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को सम्मान मिल रहा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है। यह सदन केवल शुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों के लिए नहीं है।

    गांव के सरकारी स्कूल में पढऩे की सलाह देंगे

    सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत विचित्र बात है। समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरों के बच्चों को गांव के सरकारी स्कूल में पढऩे की सलाह देंगे जहां संसाधन भी नहीं हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments