More
    HomeHindi NewsDelhi Newsकतर के अमीर को खुद लेने पहुंचे मोदी.. कांग्रेस को लगी मिर्ची,...

    कतर के अमीर को खुद लेने पहुंचे मोदी.. कांग्रेस को लगी मिर्ची, यह कहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया। वे उन्हें खुद रिसीव करने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। अल थानी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मोदी ने गले मिलकर उनका स्वागत किया और उन्हें कार पर बैठाकर विदा किया। इस पर कांगे्रस ने आपत्ति जताई है और इसे अवसरवादिता या पैसे के कारण स्वागत करने की बात कही।

    कपड़े देख कर नफऱत बरसाएंगे

    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमीर होने से वो आपको कपड़ों से पहचान कर भी ना सिर्फ़ गले लगाएंगे बल्कि दौड़े-दौड़े एयर पोर्ट लेने भी लपके आएंगे। लेकिन अपने देश में आपके जैसे कपड़े देखकर नफऱत बरसाएंगे। पैसेवाला होने से वक्त, हालात आपके बदलते हैं-जज़्बात नरेंद्र मोदी के। सुप्रिया श्रीनेत का इशारा देश के मुसलमानों की ओर था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments