अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर विमान अमृतसर पहुंचा। डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि विमान में 112 लोग आए हैं। अभी इमिग्रेशन चल रहा है। उनकी जो भी ज़रूरतें थीं, हमने मुहैया करा दी हैं। उनके घर जाने का इंतज़ाम कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इन्हें भी हथकडिय़ां लगाकर भेजा गया है।
अमेरिका से तीसरा जत्था पहुंचा अमृतसर.. विमान से आए 112 भारतीय अप्रवासी
RELATED ARTICLES