More
    HomeHindi Newsइस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2025 का सीजन, सामने आया पूरा...

    इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2025 का सीजन, सामने आया पूरा शेड्यूल

    आईपीएल 2025 का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था. 23 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला डबल हैडर होगा. इसमें दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की हैदराबाद में टक्कर है. शाम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगे. यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

    सामने आ गया पूरा शेड्यूल

    आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच 20 मई से शुरू होंगे और 23 मई तक चलेंगे. आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. 10 साल में पहली बार कोलकाता को फाइनल मिला है.आईपीएल 2025 के पहले दो प्लेऑफ मैच हैदराबाद में होंगे. इसके तहत पहला क्वालिफायर 20 मई और एलिमिनेटर 21 मई को होगा. दूसरा क्वालिफायर 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

    आईपीएल 2025 में 65 दिन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार दो सबसे कामयाब टीमें मुंबई और चेन्नई इस सीजन दो बार टकराएंगी. वहीं आरसीबी और चेन्नई के भी दो मैच होंगे. इस बार आईपीएल में कुल 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे. इसके तहत मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, धर्मशाला, न्यू चंडीगढ़, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में मैच होंगे.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments