भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार जो रुट बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं और चारों पारियों मे फ्लॉप रहे हैं। यही वजह है कि अब इंग्लैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जो रूट को है अपना नेचुरल गेम खेलने की जरूरत:इयान बेल
इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने कहा कि “मेरी निजी राय ये है कि मैं चाहता हूं कि जो रूट जो हैं वो जो रूट बनकर ही रहें। जब वो अपने हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दुनिया के बेस्ट प्लेयर होते हैं। जो रूट के साथ एक चीज ये है कि आपको उनके स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं देखना चाहिए। जब वो आसानी खेलते हैं तो फिर इसी स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करेंगे। वो स्ट्राइक रोटेट करने में माहिर हैं और डॉट बॉल ज्यादा नहीं खेलते हैं। इसलिए उनको अपने हिसाब से ही खेलना चाहिए।