रणथंभौर टाइगर रिजर्व की कुण्डेरा रेंज में बाघिन (RBT-103) पहली बार दो शावकों के साथ कैमरे में नजर आई। लगभग 3-5 माह के इन शावकों का जन्म राज्य की सफल वन्यजीव संरक्षण नीति का प्रमाण है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे जैव विविधता के लिए शुभ संकेत बताया।
राजस्थान: रणथंभौर में बाघिन के दो शावकों का जन्म, वन्य संरक्षण की बड़ी सफलता
RELATED ARTICLES