भारतीय टीम के स्टार बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। संजय मांजरेकर का कहना है कि कुलदीप यादव को अपनी गेंदबाजी में पेस वेरिएशन पर ध्यान देना चाहिए। कुलदीप यादव ने तीसरे वनडे मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी तो की लेकिन ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके।
आदिल रशीद से कुलदीप को लेनी चाहिए: संजय मांजरेकर
मांजरेकर ने ESPNcricinfo को बताया, कुलदीप यादव जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, उससे मुझे थोड़ी चिंता होती है। वह कितनी धीमी गेंदबाजी करते थे, इसकी काफी आलोचना हुई, लेकिन चिंता इस बात को लेकर थी कि गेंद पिच से धीमी गति से आ रही थी, हवा से नहीं। इससे निपटने के लिए, उन्होंने टीम की मांगों में फिट होने के लिए समझौता किया है और जाहिर तौर पर ऐसा है।
मांजरेकर ने सलाह देते हुए कहा, तुलना में, आदिल रशीद ने एक क्वालिटी भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ एक शानदार सीरीज खेली। उनके विकेट टॉप खिलाड़ियों के डिफेंस के माध्यम से आए। अगर आप उनकी गति को देखते हैं, तो वे कुलदीप के विपरीत है, जो ज्यादातर 80s में रहते हैं। हो सकता है कि वह रशीद की किताब से कुछ सीख ले सकें।


