प्रयागराज के महाकुंभ मेले में चाय, पानी, माला समेत अन्य चीजें बेचने वाले मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। यही नहीं बाइक पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक छोडऩे और नाव चलाने वाले भी जमकर कमाई कर रहे हैं। ऐसे में एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो चाय बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाने का दावा कर रहे हैं।शुभम प्रजापति ने एक दिन में 5000 रुपए का मुनाफा कमाने की बात कही है। शुभम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए बताया गया कि बाकी लोग भी कुंभ के मेले में चाय बेचकर एक दिन में इतने पैसे कमा सकते हैं। पोस्ट में लिखा किकुंभ मेले में चाय बेचते हुए। वे एक ठेले पर चाय, पानी बेचते हुए नजर आ रहे हैं।
शुभम ने बताया यह गणित
शुभम ने बताया कि सुबह से ही चाय बनानी शुरू कर दी थी। सुबह से ही लोग चाय के ठेले पर चाय पीने आने लगे। 10 रुपये में चाय और बिसलेरी का पानी बेचा। इसके बाद एक बड़े कंटेनर में चाय भरकर कुंभ मेले में चाय बेचने निकल गया। दोपहर 2 बजे आराम करने का समय मिला। शाम को फिर कंटेनर में चाय भरकर मेले में चाय बेचने के लिए निकल गया। शुभम ने बताया कि चाय के साथ-साथ पानी की बोतल भी खूब बिक रही थी। रात तक चाय और पानी बेच-बेचकर 7 हजार रुपये कमा लिए जिसमें से पूरे 5 हजार रुपये का मुनाफा कमा लिया है। शुभम की इस पोस्ट पर एक यूजर ने पूरे महीने की कमाई का गणित बता दिया। उन्होंने कहा कि एक दिन में 5000 तो 30 दिन में 1.50 लाख रुपये। एक यूजर ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,भाई मुझे पढ़ाई छोडऩे के लिए प्रेरित कर रहा है।