भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। अब इंतजार चैंपियंस ट्रॉफी का है। भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर को लेकर है। इस वनडे सीरीज में केएल राहुल को तीनों वनडे मुकाबले में खिलाया गया और ऋषभ पंत को बेंच पर बैठाया गया। लेकिन अब कोच गौतम गंभीर ने सीरीज खत्म होने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
राहुल और पंत को लेकर बड़ी बात कह गए गंभीर
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि मुद्दे ‘केएल राहुल अभी हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं और अभी मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम दो विकेकीपर बैटर के साथ नहीं खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत के लिए ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ ODI फॉर्मेट में अब तक 80 मैचों की 75 इनिंग में 47.59 की औसत से 2903 रन बना चुका है। ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर, दोनों ही पॉजिशन पर उनके आंकडे़ं गज़ब हैं। नंबर-4 और नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए तो राहुल का ODI औसत तो 55 से भी ज्यादा का है। यही वजह है मौजूदा समय में वो ऋषभ पंत से भी आगे होकर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं।