भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड की टीम को 142 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले तो बल्लेबाजी में 356 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार करते हुए इंग्लैंड की टीम को 214 रनों पर समेट दिया।
प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहीं बड़ी बात
रोहित शर्मा ने मैच के बाद टीम को लेकर बड़ा बयान दिया.रोहित ने कहा कि, मैं जिस गेंद पर आउट हुआ उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता था. गेंदबाज को श्रेय दिया जाना चाहिए और गेंदबाज आपको आउट करने के लिए होता है और आप बल्लेबाज के तौर पर उसे चुनौती देने के लिए मौजूद होते हैं।
रोहित ने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ गलत किया है. जाहिर है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हम ध्यान दे रहे हैं (सुधार करने के लिए) और मैं यहां खड़े होकर इन चीजों को समझाने वाला नहीं हूं. यह हमारा काम भी है कि हम टीम में कुछ कंसिस्टेंसी और कम्युनिकेशन बनाए रखें।
आपको बता दें इस पूरी सीरीज के दौरान शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन रहा। तीनों वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने दो अर्धशतक जड़े थे. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।