भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के वीजा को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई है। रेहान अहमद को 12 फरवरी को राजकोट के एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
आपको बता दें रेहान के पास भारत में सिंगल एंट्री वीजा था और इसीलिए उन्हें राजकोट हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे तक रोके रखा गया। इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट से पहले अबू धाबी में आराम करने के लिए गई थी और इस सीरीज से पहले भी पूरी टीम अबू धाबी में ही ट्रेनिंग करके भारत आई थी लेकिन जब दोबारा इंग्लिश टीम भारत आई तो राजकोट हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रेहान को रोक दिया।
आपको बता दें दूसरे टेस्ट मैच में रेहान अहमद का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं था। उन्होंने विकेट हासिल किए थे लेकिन रन भी उन्होंने काफी दिए थे। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में उनके प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।