भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत की टीम में शामिल किए गए केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। राहुल को सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर टीम में जगह मिली थी लेकिन वह अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और टीम से बाहर हो गए हैं।
राहुल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए है बड़ा झटका
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच भी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए उनका टीम में चयन किया गया था। लेकिन फिलहाल वह इस टेस्ट में से रूल्ड आउट हो गए हैं और यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।
आपको बता दें भारतीय टीम इस वक्त अपने खिलाड़ियों की चोट से लगातार जूझ रही है। रविंद्र जडेजा को भी सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर ही टीम में जगह मिली है। अब वह तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं यह तो 15 फरवरी को ही पता चल सकेगा।