भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। और जो सबसे बड़ा सवाल इस वक्त है वो केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर है। केएल राहुल को शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिली लेकिन वह दोनों ही मुकाबले में सुपर फ्लॉप रहे हैं. तो वहीं पंत डगआउट में बैठे हुए हैं।
ऋषभ पंत को मिल सकता है केएल राहुल की जगह टीम में मौका
भारतीय विकेटकीपर बैटर केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 12 रन जोड़े हैं। इसके अलावा पिछली पांच ODI इनिंग में राहुल के बैट से 21, 31, 00, 02, और 10 रनों की इनिंग आई है। ऐसे में हो सकता है कि अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को शामिल किया जाए। मैनेजमेंट ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेम टाइम भी देना चाहेंगे, ऐसे में तीसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के काफी ज्यादा चांस बनते नज़र आ रहे हैं।
हालांकि केएल राहुल ने 2023 के वनडे विश्व कप में तो शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक जितने भी मौके केएल राहुल को वनडे फॉर्मेट मिले हैं उनमें केएल राहुल का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका है। ऐसे में यह बड़ा बदलाव तीसरे वनडे मुकाबले में देखने मिल सकता है।