More
    HomeHindi Newsक्या केविन पीटरसन से लंदन में प्रॉपर्टी का रेट पूछ रहे थे...

    क्या केविन पीटरसन से लंदन में प्रॉपर्टी का रेट पूछ रहे थे विराट कोहली?

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे केविन पीटरसन इस वक्त आपस में काफी ज्यादा बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। केविन पीटरसन और विराट कोहली की मुलाकात इस बीच कई बार हो चुकी है। लेकिन एक मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जब मिड इनिंग के दौरान कटक वनडे में विराट कोहली और केविन पीटरसन बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे और अब केविन पीटरसन ने कॉमेंट्री में बता दिया है कि वह कोहली के साथ क्या बातचीत कर रहे थे।

    क्या पीटरसन से लंदन में प्रॉपर्टी का रेट पूछ रहे थे विराट कोहली?

    इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स हिंदी कमेंट्री में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा से बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, दोनों इंग्लैंड में संपत्तियों के बारे में बात कर रहे होंगे। चोपड़ा ने कहा, “ठीक है, वह अब ज्यादातर समय विदेश में रहते हैं, इसलिए वह उनसे लंदन में रियल एस्टेट और वहां के कुछ अच्छे इलाकों के बारे में पूछ सकते हैं।”

    वहीं केविन पीटरसन ने चोपड़ा के बयान पर जवाब दिया और कहा, “कभी भी चीजों पर विश्वास ना करें। मैं धारणाओं के बारे में एक सादृश्य का उपयोग कर सकता हूं, लेकिन यहां नहीं करूंगा।

    https://x.com/StarSportsIndia/status/1888637356112330897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888637356112330897%7Ctwgr%5E108de3cdadfb9441cb14b414f14a75a1f

    सिर्फ चोपड़ा ही नहीं, सुरेश रैना ने भी कहा कि दोनों संभवतः गोल्फ और सफारी के बारे में बात कर रहे थे, जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने खुले तौर पर कहा है कि यह उन चीजों में से एक है जो उन्हें करना पसंद है। पीटरसन ने जवाब देते हुए कहा कि रैना ज्यादा दूर नहीं हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments