More
    HomeHindi Newsअहमदाबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं...

    अहमदाबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल अहमदाबाद के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। भारत सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है और अब भारत के सामने क्लीन स्वीप करने का मौका रहेगा। और इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा।

    14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली

    कोहली ने अभी तक खेली गई 284 वनडे पारियों में 13911 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 50 शतक औऱ 72 अर्धशतक जड़े हैं। अगर वह 89 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 14000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। होगा। जो फरवरी 2006 में महान सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेली की अपनी करियर की 350वीं वनडे पारी में बनाया था। 

    वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

    सचिन तेंदुलकर – 350 पारी (पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर, फरवरी 2006)

    कुमार संगाकारा – 378 पारी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी, मार्च 2015)

    इसके अलावा अगर कोहली शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments