भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, कयास तब तक लगाए जाते रहेंगे जब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं आएगा। केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेगा वही अंतिम निर्णय होगा। 13-14 तारीख के बाद नाम सामने आ जाएगा। हमारे सभी लोग बहुत काबिल हैं। 48 लोगों में से किसी को अगर पार्टी मुख्यमंत्री बनाती है तो हम उसी राह पर आगे चलेंगे।
13-14 के बाद सामने आएगा सीएम का नाम.. योगेंद्र चंदोलिया ने बताया-कौन होगा चेहरा
RELATED ARTICLES