More
    HomeHindi NewsGujarat Newsदेश के संकल्पों की शुरुआत देवभूमि से हुई.. सीएम धामी ने यूसीसी...

    देश के संकल्पों की शुरुआत देवभूमि से हुई.. सीएम धामी ने यूसीसी पर गुजरात को दी बधाई

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज़ादी के बाद देश के सभी संकल्प जिसमें धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर, सीएए और यूसीसी लागू करने की शुरूआत देवभूमि उत्तराखंड से हुई है। यूसीसी की गंगा देश को जल जीवन देने का काम करेगी। मैं गुजरात सरकार और वहां के मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने वहां भी कमेटी बनाई है। देश के अन्य राज्य भी इस दिशा में काम करेंगे।

    यूसीसी पर कई राज्यों में सुगबुगाहट

    गुजरात की भाजपा सरकार ने समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी पर कदम आगे बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी यूसीसी लागू होने की चर्चा है। भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में भी यूसीसी लागू करने की संभावना बढ़ेगी। दरअसल भाजपा इसे धीरे-धीरे लागू करना चाहती है, ताकि इसका माहौल देश में बने और इसके फायदे गिनाए जा सकें। इसलिए इसे पहले उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में लागू किया गया है, ताकि इसका इम्पलीमेंट पर नजर रखी जा सके और धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी यूसीसी को लागू किया जा सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments