ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के बीच गॉल के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को 9 विकेट से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में बड़ी आसानी से श्रीलंका को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस तरह से इस सीरीज को तो जीत ही गया है लेकिन फाइनल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका से लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा।
75 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत में बल्ले से एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ औऱ गेंदबाजी में नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन ने अहम रोल निभाया।उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 27 रन, मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 26 रन और ट्रैविस हेड ने 20 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या ने हासिल किया।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम चौथे दिन 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। एंजेलो मैथ्यूज ने 149 गेंदों में 76 रन. वहीं कुसल मेंडिस ने मुकाबले में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 54 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट, वहीं ब्यू वेबस्टर ने 2 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने 414 रन बनाकर पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की। एलेक्स कैरी ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 188 गेंदों में 156 रन बनाए, जिसमें 15 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 254 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।
एलेक्स कैरी को उनके विजयी शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच. वहीं स्टीव स्मिथ को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।


