More
    HomeHindi Newsदूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीता टॉस, यह किया फैसला

    दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीता टॉस, यह किया फैसला

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में बदलावों की बात की जाए तो मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

    भारतीय टीम की बात की जाए तो आज विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है जो पहले वनडे मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिल गया है।

    वहीं भारत की टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव बाहर गए हैं औऱ विराट कोहली के साथ वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन में आए हैं। चक्रवर्ती इस मुकाबले में से वनडे डेब्यू कर रहे हैं, उन्होंने 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें 59 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप को इस मुकाबले में आराम दिया गया है। बता दें कि कोहली घुटने में चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। 

    कुछ इस तरह की है भारत की कटक वनडे की टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments