राजस्थान के जैसलमेर में आए एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि चूंकि जैसलमेर एक सीमावर्ती जिला है, इसलिए हम केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के संपर्क में रहते हैं। हमें एक इनपुट मिला कि विनय कपूर नामक एक व्यक्ति जो एक यूट्यूबर है, उसने पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों के कई यूट्यूब वीडियो बनाए थे। भारत आने के बाद उसने यहां भी कई यूट्यूब वीडियो बनाए। वह कुछ समय गाजियाबाद में रहा और फिर जैसलमेर पहुंचा।
नेपाल के रास्ते आया भारत
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तान से आया था। वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। भारत के सचिन चौधरी नामक एक व्यक्ति ने उसकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि हमने विनय कपूर और सचिन चौधरी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।