भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कल यानी रविवार को कटक के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। पहले वनडे मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया था। इस मुकाबले में विराट कोहली घुटने में दर्द की वजह से नहीं खेल सके थे. लेकिन शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा था कि विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं और वह दूसरे वनडे मुकाबले में लौट आएंगे। ऐसे में विराट कोहली के लौटने पर किसका पत्ता टीम से कटेगा हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
विराट कोहली के लौटने पर इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
भारतीय टीम की बात की जाए तो पहले वनडे मुकाबले में कोहली नहीं खेले थे तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी। क्योंकि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में खिलाने का प्लान मैनेजमेंट का नहीं था। यशस्वी जयसवाल को टीम मैनेजमेंट पहले से ही खिलाना चाहती थी लेकिन जायसवाल इस मुकाबले में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 59 की पारी खेल डाली है। ऐसे में श्रेयस अय्यर तो कटक वनडे मुकाबले में खेलेंगे ही तो पत्ता यशस्वी जयसवाल का ही कटेगा और कोहली उनकी जगह ही प्लेइंग 11 में आएंगे।
कुछ इस तरह की हो सकती है कटक वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।