दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज मतगणना होने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मतगणना केंद्रों के बाहर कर्मचारी जमा हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। करीब आधे घंटे बाद ईवीएम से रिजल्ट आने लगेंगे। सुबह 10 तक रुझानों में कौन आगे है इसका पता चल सकेगा। दोपहर 12 से 1 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी सरकार बनने वाली है। दिल्ली में आप और भाजपा के बीच मुकाबला है, तो कांग्रेस भी जोर लगा रही है। एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है।
यह बोले बीजेपी, आप और कांग्रेस नेता
- मतगणना से पहले करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है, उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले। यहां भ्रष्टाचार झूठ की राजनीति चल रही थी। आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल जाएगा।
- आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सरकार बन रही है। अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।
- नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे। सभी को शुभकामनाएं।
- पटेल नगर से आप उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा कि हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। आप दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
- ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि मां कालका के दरबार में आशीर्वाद लेने आई हूं। हर शुभ कार्य आशीर्वाद से शुरू करती हूं। जनता के स्नेह और उत्साह देखते हुए मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।
- ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। भारद्वाज ने कहा, आप सरकार को हटाने के लिए तमाम शक्तियों का प्रयोग किया गया, चाहे वह इनकम टैक्स हो, ED, CBI, चुनाव आयोग हो, लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है। विश्वास है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।