भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की दमदार पारी खेली। लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। क्योंकि श्रेयस अय्यर का क्या कहना है कि इस मुकाबले में वह प्लेइंग 11 में नहीं होते अगर विराट कोहली अनफिट नहीं होते।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने किया अहम खुलासा
भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट नागपुर वनडे में बेंच पर बैठाने के मूड में थी, लेकिन आखिरी समय में विराट कोहली चोटिल हो गए जिस वजह से श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
श्रेयस ने खुद इस बात का खुलासा किया और कहा, ‘मुझे एक रात पहले ये पता चला कि मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हूं। मैं पहला वनडे नहीं खेलने वाला था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली चोटिल हो गए जिसके कारण मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। हालांकि मैनें पहले से ही खुद को इसके लिए तैयार कर रखा था। मैं जानता था किसी भी वक्त मुझे खेलने के लिए बुलाया जा सकता है।’
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 63 वनडे मैचों की 58 पारियों में 47.69 की औसत से 2,480 रन बना चुके हैं। इसके अलावा नंबर तीन और चार पर खेलते हुए श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए ODI क्रिकेट में 12 मैचों में 57.83 का औसत से 694 रन ठोके हैं, वहीं नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए उनके बैट से 34 मैचों में 52 की औसत से 1,456 रन निकले हैं। ऐसे में सवाल ये कि जब टीम इंडिया के लिए श्रेयस मिडिल ऑर्डर में इतना गज़ब प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर उनकी पॉजिशन पर क्यों सवाल हैं?