More
    HomeHindi Newsक्या दूसरे वनडे मुकाबले में खेलेंगे कोहली? गिल ने दिया सबसे बड़ा...

    क्या दूसरे वनडे मुकाबले में खेलेंगे कोहली? गिल ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत की टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली घुटने में दर्द की वजह से नहीं खेल सके थे। लेकिन मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले शुभ्मन गिल ने उनकी फिटनेस को लेकर बाद अपडेट दिया है।

    क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली?

    दरअसल, शुभमन गिल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपने सीनियर प्लेयर विराट कोहली की इंजरी पर अपडेट दी है। उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा है कि विराट कोहली की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ODI  सीरीज के दूसरे मैच के लिए पूरी तरह फिट होकर उपलब्ध रहने वाले हैं।

    शुभमन गिल बोले, ‘जब वो (विराट कोहली) सुबह उठे तो उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह कल के प्रैक्टिस सेशन तक ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित रूप से अगले गेम के लिए फिट हो जाएंगे।’ आपको बता दें कि विराट कोहली के 17 साल लंबे ODI करियर में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब वो चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।

    आपको बता दें विराट कोहली इस मुकाबले में अनफिट थे तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला और श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की दमदार पारी खेल दी और टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिलाने के लिए अहम योगदान दिया। लेकिन अब जब कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में वापस आएंगे तो कौन बाहर जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments