भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर पहला वनड मुकाबला खेला गया। इस पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले में 249 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम ने रखा था जवाब में भारत की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर शुभमन गिल की 87 रनों की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया।
शुभ्मन गिल ने दिखाया अपना जलवा
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. तो जायसवाल ने 21 गेंद में 15 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के दो विकेट सिर्फ 20 रनों के भीतर गिर गए थे. लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच एक शानदार साझेदारी हुई जिसमें श्रेयस अय्यर ने मात्र 36 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 59 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 47 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. हालांकि सॉल्ट 43 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद बेन डकेट भी हर्षित राणा की गेंद पर 32 रन बना आउट हो गए.
इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक आए लेकिन ब्रूक बिना खाता खोले हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए. वहीं रूट को भी रवींद्र जडेजा ने 19 रन पर पवेलियन भेज दिया. टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 67 गेंद पर 52 रन और जैकेब बेथेल ने 64 गेंद पर 51 रन ठोके.
इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 248 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 3, मोहम्मद शमी ने 1, अक्षर ने 1, कुलदीप ने 1 और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. जबकि इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 1, साकिब महमूद ने 2, आदिल रशीद 2 और जैकेब बेथेल ने 1 विकेट लिए.