भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे। विराट कोहली ने निजी कारण की वजह से अपना नाम इस सीरीज से वापस लिया है। अब स्टुअर्ट ब्रॉड जो कि इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी है उन्होंने विराट कोहली की अनुपस्थिति को एक बड़ा झटका बताया है।
विराट कोहली का ना होना सीरीज के लिए शर्मनाक बात: स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि “विराट कोहली का इस सीरीज में ना खेलने यह सीरीज के लिए काफी शर्मनाक बात है विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी है उनका जज्बा देखने लायक होता है। निजी मामलों को हमेशा ही महत्व दिया जाता है। भारत के किसी और खिलाड़ी को जिम्मेदारी लेनी होगी।