More
    HomeHindi NewsEntertainmentकेसरी 2 लेकर आ रहे अक्षय कुमार.. इस बार इन महापुरुष की...

    केसरी 2 लेकर आ रहे अक्षय कुमार.. इस बार इन महापुरुष की होगी कहानी

    अक्षय कुमार की 2019 में रिलीज सुपरहिट फिल्म केसरी सभी को पसंद आई थी। अब खबर है कि वे केसरी 2 लेकर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी होंगी। इस फिल्म की कहानी का पहली वाली केसरी से कोई कनेक्शन नहीं होगा। केसरी : चैप्टर 2 दिवंगत वकील और राजनेता सर चेत्तूर शंकरन नायर के जीवन और उनके साहसिक काम पर आधारित बायोपिक होगी। बताया जाता है कि फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले केसरी 2 का निर्माण हो रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार के डूबते कैरियर को सहारा दे सकती है।

    होली के दिन ही रिलीज होगी केसरी 2

    केसरी 2019 में होली के दिन 21 मार्च को रिलीज हुई थी। वहीं केसरी : चैप्टर 2 को भी इसी साल होली के मौके पर 14 मार्च 2015 को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म का नाम पहले शंकरा रखा गया था। लेकिन अब इसका नाम बदलकर केसरी चैप्टर 2 कर दिया गया है। पहली फिल्म के केंद्र में सारागढ़ी की लड़ाई थी, जबकि केसरी चैप्टर 2 पूरी तरह से अलग ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। दोनों फिल्मों में बहादुरी, प्रेरणा और देशभक्ति के तत्व एक जैसे हैं। केसरी 2 का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं।

    पीडि़तों के लिए लड़ीह थी लड़ाई

    वकील सर चेत्तूर शंकरन नायर एक बेहद मशहूर वकील और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीडि़तों के लिए न्याय लड़ाई लड़ी थी। न्याय में उन्होंने दिलेरी से ब्रिटिश साम्राज्य का सामना किया था। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर से प्रेरित है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments