कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा कि जब से मैं संसद में आई हूं, तरह-तरह के भाषण हुए हैं। मुझे लगा कि ऐसा ही भाषण एक नेता का होना चाहिए जिसमें देश के लिए विजऩ को बताया जाए। मुझे उनका भाषण बहुत ही अच्छा लगा।
सदन में अच्छा लगा राहुल का भाषण.. प्रियंका ने बताया-विजनरी लीडर
RELATED ARTICLES