भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच बीती रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवा T20 मुकाबला खेला गया। इस पांचवा T20 मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड की टीम को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम ने 248 रनों का बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 54 गेंद में 135 रन बना डाले।
रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 37 गेंद में इस मुकाबले में अपना शतक ठोक दिया। और भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने से वह सिर्फ दो गेंद ही पीछे रह गए। रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए T20 फॉर्मेट में सिर्फ 35 गेंद में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था. लेकिन अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर शतक जड़ा है।
अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था आसानी से 160 -170 रन बना सकते हैं लेकिन अभिषेक शर्मा अंत में आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए। जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की अभिषेक शर्मा ने जमकर धुनाई की है।