More
    HomeHindi Newsजिस खिलाड़ी ने किया कोहली को बोल्ड, उसी को ऑटोग्राफ देकर विराट...

    जिस खिलाड़ी ने किया कोहली को बोल्ड, उसी को ऑटोग्राफ देकर विराट ने जीता दिल

    भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे। इस मुकाबले में विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं कर सके। विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सागवान ने उन्हें शानदार इंसविंगर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

    जिस गेंद से किया कोहली को बोल्ड, उसी गेंद पर लिया उनका ऑटोग्राफ

    https://x.com/CricCrazyJohns/status/1885991129797251210?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1885991129797251210%7Ctwgr%5Eee03dd835b9b88a705a4f8c755c87ed919f0307e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=h

    विराट को सांगवान ने आउट किया जिसके बाद हजारों-लाखों विराट फैंस हिमांशु सांगवान से बुरी तरह गुस्सा हो गए। हालांकि विराट के मन में सांगवान के लिए बिल्कुल भी गुस्सा नहीं था। विराट तो इस गेंदबाज़ से खूब प्रभावित हुए और अब उनकी तारीफ करते नज़र आए हैं। जी हां, एक बार फिर विराट कोहली ने दिल जीता है।

    सोशल मीडिया पर विराट कोहली और हिमांशु सांगवान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे का ये गेंदबाज़ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी से बातचीत करते हुए उनका ऑटोग्राफ लेता दिखा है। यहां विराट, हिमांशु सांगवान से खुशी से मिलते हैं और उनसे हंसते-मुस्कुराते हुए बातचीत करके ऑटोग्राफ देते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments