More
    HomeHindi Newsशिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने कर दिया कमाल, बना...

    शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने कर दिया कमाल, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच बीती रात खेले गए चौथे T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 15 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने 181 रन बनाए थे और 182 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की जीत की भूमिका हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने रखी। क्योंकि दोनों के बीच सिर्फ 45 गेंद में 87 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी।

    हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड

    आपको बता दें चौथे T20 मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली, वहीं नंबर 6 पर आए शिवम ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के नंबर 6 औऱ नंबर 7 बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले इस फॉर्मेट में यह कारनामा सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने ही किया था, 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।

    इसके अलावा हार्दिक भारत के लिए 16 से 20वें ओवर के बीच में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 174,23 की स्टाईक रेट से 1068 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 192.54 की स्टाईक रेट से 1032 रन बनाए हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments