सलमान खान की फिल्म बड़े दिनों बाद रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्म सिकंदर ईद के दिन 28 मार्च को रिलीज होगी। सिकंदर के साथ ही साउथ की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन अगर साउथ के 3 बड़े सुपरस्टार की फिल्म इससे टकराएंगी तो इसकी कमाई कुछ कम हो सकती है। आपको बता दें कि पवन कल्याण, मोहनलाल और विजय देवरकोंडा की फिल्में भी ईद पर ही रिलीज होने वाली हैं। वहीं सलमान की सिकंदर को मुरुगा दास निर्देशित कर रहे हैं। वह इससे पहले आमिर खान की फिल्म गजनी का डायरेक्शन कर चुके हैं। सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, सत्यराज, सरवन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रदीप बब्बर भी हैं।
कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं टकरा रही
सिकंदर के साथ कोई बॉलीवुड फिल्म तो रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन साउथ की फिल्मों से इसे तगड़ा कांपटीशन मिल सकता है। सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म हरिहर वीरा मल्लू इसी दिन रिलीज होने वाली हैं। वहीं मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2-एम्पुरान और विजय देवरकोंडा की वीडी 12 भी ईद के मौके पर ही रिलीज हो रही है।
ईद पर रहता है सल्लू मियां का जलवा
वैसे हर साल ईद पर सलमान खान की कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है। ऐसे में इस मौके का उन्हें पूरा फायदा मिलता है। सलमान खान के फैंस के लिए ईद के साथ ही उनकी रिलीज होने वाली फिल्म त्यौहार की तरह होती है। इस बार भी ईद पर उनकी फिल्म सिकंदर को बड़ी ओपनिंग मिल सकती है।