दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। और इस मुकाबले में दिल्ली की टीम से विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली खेल रहे हैं। और विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पूरी दिल्ली इस वक्त अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सिमट गई है। और ऐसा ही एक नजर उस वक्त देखने मिला जब सिक्योरिटी को चकमा देकर एक फैन विराट कोहली के पैर छूने मैदान में घुस गया।
जब दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देते हुए मैदान में जा घुसा। कोहली दूसरी स्लिप में खड़े फील्डिंग कर रहे थे और तभी एक प्रशंसक ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और विराट के पैर छूने के लिए मैदान में आ घुसा। इस दौरान कोहली ने इस फैन को सुरक्षाकर्मियों से बचाते हुए कहा कि उसके साथ नरमी से बरताव किया जाए।
https://x.com/Trend_VKohli/status/1884845232241680397?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884845232241680397%7Ctwgr%5E6e91705fefa6d24fde08d885badbe2c57734caf3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref
बता दे कि दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने इस मैच को देखने के लिए कोई टिकट भी नहीं रखा था जिससे हजारों की गिनती में फैंस स्टेडियम में पहुंचे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर स्टैंड में बड़ी भीड़ का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें देखा जा सकता है कि स्टैंड खचाखच भरा हुआ है और मैच के दौरान कोहली ने प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाया और उन्हें मिले गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए बधाई दी।