दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और इस मुकाबले में फैन्स का उत्साह बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की टीम से विराट कोहली भी आज के मुकाबले में खेल रहे हैं और फैंस बड़ी तादाद में मैदान पर उतरे हैं।
दिल्ली के मैदान पर बढ़ता जा रहा किंग कोहली का क्रेज
रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में आमतौर पर ज्यादा दर्शक नहीं आते हैं. लेकिन जब फैंस ने सुना कि इस मुकाबले में विराट कोहली खेलने उतरने वाले हैं तो लगातार फैंस की संख्या बढ़ने लगी। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने 10000 दर्शकों को फ्री एंट्री देने की बात कही और सुबह 5:00 से ही मैदान के बाहर 2 किलोमीटर तक लंबी कतार विराट कोहली को देखने के लिए लग गई थी। क्योंकि दर्शक मैदान के अंदर जाना चाहते थे।
जिस तरह का क्रेज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई दे रहा है उससे एक बात तो तय है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग एक अलग ही स्तर पर है। क्राउड को खींचने का काम विराट कोहली बड़ी आसानी से कर लेते हैं उनके नाम से ही दर्शक मैदान पर खिंचे चले आते हैं. और उसका नजारा दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भी दिखाई दे रहा है।