प्रयागराज महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या के दिन हुए दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है तो 60 से अधिक घायल हैं। इस हादसे के बाद सरकार ने कई ऐहतियाती कदम उठाए हैं। प्रयागराज आने वाले सीमाओं पर पहरा है तो कई वाहन प्रदेश की सीमाओं पर रोक दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शासन और प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त किया है, लेकिन आस्था के नाम पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जांच जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं।
रेलिंग से लटककर बढ़ रहा था युवक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें एक शख्स संगम क्षेत्र के ऊपर बने पुल की रेलिंग से लटक कर उसके किनारे पर पैर रखकर आगे बढ़ रहा है। पुल पर श्रद्धालु उठाठस भरे हैं, लेकिन युवक की हरकत उसके लिए मुसीबत बन सकती थी। ऐसे में किसी ने उसका वीडियो बना लिया। युवक को ऐसा करते देखकर लोग पुल के नीचे और ऊपर से चिल्लाने लगे। कुछ ने कहा कि रिस्क ना लो भाई। लोगों को चिल्लाते देखकर पहले तो वह युवक ठिठका लेकिन बाद में इसी तरह आगे बढ़ता रहा।
मर जाएगा तो प्रशासन की गलती
ऊपर से पुल पार कर रहे लोगों में से एक कह रहा है कि चल अंदर। भीड़ की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर युवक समझ गया कि ऐसा नहीं चल पाएगा। वह रेलिंग पकडक़र वापस पुल के अंदर की ओर आ जाता है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अभी मर जाएगा तो इसमें भी प्रशासन की गलती होगी। वहीं दूसरा यूजर कहता है कि यह भी योगी की ही गलती है।