More
    HomeHindi Newsउठो और स्नान करो, भगदड़ मचने की संभावना है.. महाकुंभ में कमिश्नर...

    उठो और स्नान करो, भगदड़ मचने की संभावना है.. महाकुंभ में कमिश्नर ने की अपील

    प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मची भगदड़ का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत रात में ही लोगों को जगाना शुरू कर देते हैं। वे लाउडस्पीकर पर अपील कर रहे हैं कि जल्द स्नान कर लें। भगदड़ मचने की संभावना है। इस वीडियो में वे संगम किनारे सो रहे लोगों को उठाते हुए अपील कर रहे हैं कि पहले जाएं और पहले स्नान करलें। जो सोएंगे वे स्नान नहीं कर पाएंगे। जल्दी वापस आ जाइए। नहीं तो भगदड़ भी मच सकती है कमिश्नर खुद हाथ में लाउडस्पीकर लेकर लोगों से स्नान करने की अपील कर रहे थे।

    जो सोवत है वह खोवत है

    वीडियो में वे कह रहे हैं कि सभी श्रद्धालु सुन लें। यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है वह खोवत है। उठिए स्नान करिए। आपके लिए सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। यहां अभी बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की भी संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो सबसे पहले अमृत स्नान कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठकर स्नान कर लें। उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि भगदड़ मचने वाली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments