शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, भाजपा ने महाराष्ट्र को जैसे जीता। अगर वही फॉर्मूला दिल्ली में लगाएंगे, तब प्रचार की भी जरूरत नहीं। ईवीएम हो, भ्रष्टाचार हो या पैसे की ताकत हो। अगर ये करना है तब प्रचार क्यों कर रहे हो। दिल्ली को उपराज्यपाल ही चलाएंगे। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है दिल्ली के लोग केजरीवाल को जिताएंगे।
बिना प्रचार किए जीत जाएगी भाजपा.. ये क्या बोल गए संजय राउत
RELATED ARTICLES