भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत की टीम को 26 रनों के अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत की टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य था. जवाब में भारत की टीम 145 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंद का सामना किया।
गेंदबाजों ने दिलाई इंग्लैंड की टीम को शानदार जीत
इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था तब ऐसा लग रहा था कि भारत इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लेगा. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को रन नहीं बनाने दिए। इंग्लैंड की टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा जेमी ओवरटन ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन सफलता हासिल की। ब्रायडन कार्स ने भी चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की।
हार्दिक पांड्या ने की काफी धीमी बल्लेबाजी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक रन तो बना दिए लेकिन इसके लिए हार्दिक पांड्या ने काफी ज्यादा गेंद का भी सामना किया। हार्दिक पांड्या ने 40 रनों के लिए 35 गेंदे खेली. और ऐसा लगा कि शायद हार्दिक पांड्या ने काफी धीमी बल्लेबाजी की इसी वजह से जो रिक्वायर्ड रन रेट था वह काफी ज्यादा बढ़ गया और फिर हार्दिक पंड्या 19वे ओवर में आउट भी हो गए।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 24 रनों की पारी खेली। पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले तिलक वर्मा इस मुकाबले में 14 गेंद में सिर्फ 18 रन बना सके। अक्षर पटेल ने 16 गेंद में 15 रनों की धीमी पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंद में 14 रन बनाए।