भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतर रहे हैं और अब एक बड़ी खबर उनकी कप्तानी को लेकर सामने आ रही है दरअसल विराट कोहली को कप्तानी के लिए ऑफर दिया गया कि आप रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम की कप्तानी कर ले लेकिन विराट कोहली ने साफ तौर पर इंकार कर दिया
आयुष बडोनी की जगह हुआ था कप्तानी का ऑफर:रिपोर्ट
दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को यह कहा गया था कि आप दिल्ली की टीम की कप्तानी कर लें। फिलहाल दिल्ली की टीम की कप्तानी आयुष बडोनी कर रहे हैं। लेकिन विराट कोहली ने साफ तौर पर मना कर दिया कि मैं कप्तानी नहीं करूंगा आयुष बडोनी को ही कप्तानी करने का मौका दिया जाए. क्योंकि वह लगातार टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें इससे पहले जब दिल्ली की टीम का मुकाबला सौराष्ट्र की टीम के साथ हुआ था तब ऋषभ पंत को भी कहा गया था कि आप दिल्ली की टीम की कप्तानी करें। ऐसे में ऋषभ पंत ने भी कप्तानी करने से मना कर दिया था और आयुष बडोनी ने ही टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उस मुकाबले में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।