दिल्ली में पानी को लेकर हरियाणा और दिल्ली सरकार में वार-पलटवार जारी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से छोड़े जाने वाले यमुना के पानी को जहर बताया है, तो इस पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी पलटवार किया है। इस पर दिल्ली की सीएम आतिशी भी कूद पड़ीं और पत्र दिखाकर कहा कि केजरीवाल ने जो कुछ भी कहा है, वह पूरी तरह से सच है।
जहां पैदा हुए, उसी का किया अपमान-नायब सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि उन्होंने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने यमुना के पानी को दिल्ली आने से रोक दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि इसमें जहर है। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि यह किस दिन की बात है? जो पानी रोका गया वो कहां गया? उन्होंने हरियाणा पर जो बेबुनियाद, शर्मनाक, मनगढ़त आरोप लगाए हैं, उससे अरविंद केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए हैं। सैनी ने कहा कि जैसा बयान आज अरविंद केजरीवाल ने दिया है, उससे लगता है कि चुनाव में संभावित हार को देखते हुए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस झूठे और घटिया बयान के लिए वे हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें, नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।
डीजीबी के पत्र से लगी मुहर-आतिशी
सीएम आतिशी ने वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली जल बोर्ड से एलजी ने पत्र लिखवाकर बीजेपी को ही एक्सपोज कर दिया है। केजरीवाल ने बताया था कैसे हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के पानी को प्रदूषित कर इसे जहर बना रही है। अब डीजीबी के पत्र से भी इस बात पर मुहर लग गयी है। जब मैंने और केजरीवाल ने दिल्ली में हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा जहरीला पानी भेजने का पर्दाफाश किया तो एलजी ने डीजीबी की सीईओ से चिी रिलीज करवाई। डीजीबी के पत्र में भी साफ़ लिखा है कि उनकी क्षमता 2.5 पीपीएम अमोनिया को ट्रीट करने की है, जबकि आज 6.5 पीपीएम अमोनिया वाला पानी आ रहा है। इस चिी से भी साफ़ हो जाता है कि आज यमुना में 7 पीपीएम वाला पानी दिल्लीवालों के लिए जहर है। हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्लीवालों के लिए जहरीला पानी भेज रही है, इसका सुबूत दिल्लीवालों के सामने है।