भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस दूसरे T20 मुकाबले में भारत की टीम ने दो विकेट से जीत हासिल कर ली है। तिलक वर्मा ने अकेले अपनी दम पर भारतीय टीम को एक शानदार मुकाबला जितवा दिया है। भारतीय टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य था। जवाब में तिलक वर्मा ने 55 गेंद में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी है।
तिलक की पारी की बदौलत भारत की दमदार जीत
भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से संघर्ष कर रही थी लेकिन तिलक वर्मा अपनी दम पर एक छोर पर खड़े हुए थे और उन्होंने अकेले अपनी दम पर पूरा मुकाबला जितवाया है। तिलक वर्मा ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के जड़े हैं और आखिरी में उन्होंने ही चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 165 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 45 और ब्रायडन कर्स ने 31 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाॅशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.2 ओवरों में 8 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 72* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, तो अभिषेक शर्मा ने 12, सूर्यकुमार यादव ने 12 और वाॅशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया।