अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद कई बड़े फैसले ले रहे हैं जिसका असर दुनिया पर भी पड़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम फैसला लेते हुए यूक्रेन समेत सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी है। इस फैसले से केवल इजराइल और मिस्र को बाहर रखा गया है। अमेरिका ने इजराइल और मिस्र के लिए आपातकालीन खाद्य और मिलिट्री फंडिंग को नहीं रोका है। अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि जब तक हर एक प्रस्तावित, नए अनुदान या विस्तार की समीक्षा और अनुमोदन नहीं हो जाता, तब तक नया फंड जारी नहीं किया जाएगा।
अमेरिका फर्स्ट नीति का असर
डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम उनकी अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत ही है। उन्होंने चुनाव के दौरान विदेशी सहायताओं को सख्ती से प्रतिबंधित करने की बात कही थी। ट्रंप ने सबसे पहले पेरिस जलवायु समझौते से हटाने का फैसला किया। इसके बाद वे कई लगातार फैसला ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फैसले से यूक्रेन को तगड़ा झटका लगेगा। उसे रूस से लडऩेके लिए मदद की सख्त जरूरत है। ऐसे में अमेरिका ने हाथ पीछे कर उसे विस्मृत कर दिया है। देखना होगा कि इस कदम पर यूक्रेन की क्या प्रतिक्रिया रहती है।