मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिली है। पारंपरिक शिल्प और कृषि उत्पादों की गुणवत्ता ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ाई है। यह उपलब्धि व्यापारिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रही है।