भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए और 133 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल नजर आए हैं।
बटलर को छोड़कर नाकाम हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो कप्तान जोस बटलर ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 44 गेंद में 68 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा हैरी ब्रुक ने 14 गेंद में 17 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने चार ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर दो सफलता हासिल की। हार्दिक पांड्या ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किये।